हरियाणा

haryana

By

Published : May 30, 2020, 2:54 PM IST

ETV Bharat / briefs

अब ऑनलाइन पोर्टल सरल पर मिलेंगी पुलिस की 33 सेवाएं- अनिल विज

हरियाणा गृह मंत्री ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Now 33 services of Haryana Police will be available on online portal
Now 33 services of Haryana Police will be available on online portal

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को जोड़ दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू किया जाए और उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करवाई जाए.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में बताया कि पुलिस की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम की 15 और सेवाओं को पोर्टल के साथ जोड़ने से नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि 24 घंटे सातों दिन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं. नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गए हैं. ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गये सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि 28 मई तक पोर्टल पर 4 करोड़ 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा गृह मंत्री ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 घंटे सातों दिन ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं. नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए ऐसी 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details