चंडीगढ़:देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. इसे कोरोना की दूसरी लेहर के रूप में भी देखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन तक लग गया है. वहीं अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.
स्कूल-कॉलेजों 31 मार्च तक बंद
चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कूल और कॉलेज सिर्फ छात्रों के लिए ही बंद किए गए हैं. इसका मतलब ये है अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को रेगुलर स्कूल आना पड़ेगा.
ये भी पढे़ं-कोरोना की दूसरी लहर! पानीपत में जीवीएम स्कूल में एक ही कक्षा के 8 बच्चे संक्रमित
चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने आदेश में ऑनलाइन परीक्षाओं का भी जिक्र किया है. आदेशानुसार चंडीगढ़ में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के ऑनलाइन एग्जाम डेटशीट के अनुसार ही होंगे. जबकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव