दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही आंध्र सरकार, संसद में उठा मुद्दा

By

Published : Apr 6, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

केंद्र सरकार से वित्त पोषित योजनाओं के नाम बदलने को लेकर सांसद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की योजनाओं को मुख्यमंत्री के निजी नाम या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का नाम वाईएसआर रायतु भरोसा, पीएम फसल बीमा योजना का नाम वाईएसआर फ्री क्रॉप इंश्योरेंस, पीएम आवास योजना का नाम जगनअन्ना कॉलोनी के रूप में को ब्रांड किया गया है. उन्होंने कई अन्य योजनाओं के भी नाम गिनाए. उन्होंने आरोप लगाया, केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मिलने के बावजूद राज्य सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है. इसलिए मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोगों के नाम पर योजनाएं रखी जा रही हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की. के रघु रामकृष्ण राजू ने कहा कि हाल ही में वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आगाह भी किया था. उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम में महिला और बाल विकास मंत्रालय के संज्ञान में यह बात आने के बाद उन्होंने तत्परता से कार्रवाई की और केंद्र सरकार से वित्त पोषित योजनाओं की कोब्रांडिंग को बंद कराया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. राजू ने कहा कि इससे पहले यह मामला हाथ से निकल जाए, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details