मुंबई के गिरगांव चौपाटी में होली पर युवाओं में दिखा जोश - गिरगांव चौपाटी
मुंबई में कोरोना की पाबंदियों से निजात मिलने के दो साल बाद इस साल होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस वजह से युवाओं में होली को लेकर काफी जोश देखा गया. होली के दिन गिरगांव चौपाटी पर युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दीं और खुशी का इजहार किया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि दो साल उन्हें यह त्योहार मनाने का मौका मिला है इससे वह काफी खुश हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST