Road Rage In Ghaziabad : पहले जमकर पीटा फिर गाड़ी में की तोड़फोड़, देखिए वीडियो - indirapuram police station ghaziabad
नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में एक ऑटोमोबाइल शॉप के संचालक की जमकर पिटाई की गई. पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि आगे खड़ी हुई गाड़ी को हॉर्न बजाकर हटने (Road Rage In Ghaziabad) को कहा था. कार सवार दबंग गाड़ी से उतरे और ऑटोमोबाइल शॉप के संचालक की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. मामले से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड इलाके का है. ऑटोमोबाइल शॉप के संचालक अपने एक कर्मचारी के साथ सात अप्रैल की सुबह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान रोड पर एक अन्य सफेद रंग की गाड़ी खड़ी हुई थी. साइड मांगने के लिए उन्होंने हॉर्न बजाया. बस इतनी सी बात पर दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. यह जानकारी पुलिस ने तब दी जब वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने से पहले आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने मारपीट की धाराओं और चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. देखना यह होगा कि आरोपी दबंगों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST