मेरे राज्य सभा में आने के पीछे कांग्रेस की भी भूमिका : वाईएसआर कांग्रेस सांसद - आंध्र विभाजन में जयराम रमेश
राज्य सभा से रिटायर हो रहे वाईएसआर कांग्रेस सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने सेवानिवृत्ति के मौके पर कहा कि वह आज उच्च सदन में होने पर कांग्रेस पार्टी के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें संसद के उच्च सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, कांग्रेस का भी उनके राजनीतिक जीवन में योगदान है, क्योंकि कांग्रेस से अलग होने के बाद ही वाईएसआर कांग्रेस का गठन हुआ. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का जिक्र कर विजयसाई रेड्डी ने कहा, उनके लिए मेरे मन में विशेष स्थान है. आंध्र प्रदेश विभाजन का जिक्र कर रेड्डी ने कहा, आंध्र प्रदेश के लोग आज भी राज्य के बंटवारे के पीछे जयराम रमेश की अहम भूमिका मानते हैं. बता दें कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अलग होकर बनी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST