UP Assembly Election: यूपी हंडिया विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता का नोट बांटते हुए वीडियो वॉयरल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रहा है. वॉयरल वीडियो जिले की हंडिया विधानसभा का बताया जा रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक आदमी एसपी का झंडा और टोपी लगाए लोगों को नोट दे रहा है. ये वीडियो हंडिया विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो इलाके में बने समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय की तरह लग रहा है. जिसमें सीढ़ी से उतरते हुए कार्यकर्ताओं को नोट बांटे जा रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक नेता खड़ा होकर एसपी के कार्यकर्ताओं को नोट दे रहा है. हंडिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर वर्तमान विधायक हाकिम लाल बिंद चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले हाकिम लाल बिंद बहुजन समाज पार्टी से 2017 में विधायक चुने गए थे. इस चुनाव से पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीएसपी का दामन थाम लिया और चुनाव लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में केस भी दर्ज हो चुका है. नोट- (ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST