up elections 2022 : शिवसेना नेता का हमला, बीजेपी ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा, यूपी से विदाई तय - barabanki shiv sena chief anil singh
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP elections 2022) में शिवसेना भी ताल ठोक रही है. शिवसेना यूपी की कुल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि शिवसेना 35 साल से बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, लेकिन इस बार शिवसेना भाजपा की मुखर आलोचना कर रही है. यूपी में शिवसेना के सामने चुनावी चुनौती के मुद्दे पर बाराबंकी में ईटीवी भारत संवाददाता ने शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह (Shiv Sena Leader Anil Singh) से बात की. अनिल सिंह ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में शिवसेना (up elections shiv sena) ने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दशकों तक भाजपा-शिवसेना गठबंधन और अब प्रतिद्वंद्विता के सवाल पर अनिल सिंह ने कहा, बाला साहब ने कहा कि महाराष्ट्र हमारा है, राष्ट्र आपका. इसलिए हमने बीजेपी को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा, चंदा चुराया, मंदिरों और ट्रस्ट की जमीन में घोटाले किए. ऐसे में हमने उनसे अलग होने का फैसला लिया. यूपी चुनाव में भाजपा की जीत के दावों पर अनिल सिंह ने कहा, भाजपा में झूठ का भंडार है. भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. यूपी की जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनाने में शिवसेना अहम भूमिका निभाएगी. अगर राज्य में त्रिशंकु विधानसभा जैसी स्थिति बनी तो महाराष्ट्र जैसी एकता होनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST