रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने युवाओं ने की नारेबाजी- हमारी मांगे पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो - राजनाथ सिंह के सामने युवाओं ने की नारेबाजी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में गोण्डा पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मंच से उद्बोधन के दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी के दौरान युवाओं ने सेना भर्ती की मांग की. भीड़ में मौजूद युवाओं ने नौकरी मांगी और कहा- हमारी मांगे पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो. इस दौरान राजनाथ सिंह ने मंच से युवाओं को शांत कराया. उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि कोरोना काल की वजह से कुछ दिक्कतें आई हैं, जल्द सेना में भर्ती शुरू होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST