बाइक सवार युवक-युवती पर सरेराह हमला, देखें वीडियो
कर्नाटक में कुछ बेखौफ युवकों ने सरेराह एक बाइक सवार युवक-युवती पर हमला किया. घटना सोमवार रात शहर के क्वीन्स रोड स्थित बालकुंदरी सर्कल में हुई. कुछ युवक बाइक सवार को पीट रहे थे. इस दौरान उसकी बाइक भी गिर गई. युवक के साथ बाइक पर बैठी युवती ने भी हमलावरों का मुकाबला किया. एक हमलावर के हाथ में तलवार भी दिख रही थी. काफी देर बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है.