लड़कियों को फंसाकर करता था शादी, महिलाओं ने की कुटाई, देखें VIDEO - अरगोड़ा थाना
रांची: अरगोड़ा थाना इलाके में महिला समिति के सदस्यों ने एक युवक की जमकर पिटाई की (Women beat up young man) है. बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई, उसका नाम अनुराग कंडुलना है. झारखंड ग्रामीण बैंक के कर्मी है, जो पिछले दिनों महिला के छेड़खानी करने के आरोप मे निलंबित किया गया है. महिला समिति के सदस्य अंशु लकड़ा ने बताया कि आरोपी युवक तीन लड़कियों के साथ खिलवाड़ कर चुका है. चौथी लड़की को झांसे में लेकर शादी करने वाला था. इसकी सूचना मिली तो पहले लड़की का रेस्क्यू किया. इसके बाद बुधवार को युवक को बुलाया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.