जंगली हाथी ने नेशनल हाईवे को किया ब्लॉक, वीडियो वायरल - तमिलनाडु हाथी वीडियो
तमिलनाडु के ईरोड जिले में एक जंगली हाथी ने आतंक मचा रखा है. हाल ही में, जंगली हाथी ने आसनूर के पास सत्यमंगलम-मैसूर नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया था. जिसकी वजह से काफी देर तक एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही. एनएच को हाथी द्वारा ब्लॉक करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगली हाथी ने एक ट्रक को रोक लिया और उसमें लदे गन्ने के टुकड़े खाने लगा. जंगली हाथी के इस हरकत की वजह से कुछ देर के लिए एनएच पर ट्रैफिक जाम लग गया. उसके बाद जैसे ही जंगली हाथी जंगल में चला गया, एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से दोबारा शुरू हो गई.