ये राहत नहीं, आफत की बारिश! देखें रिपोर्ट
दिल्ली में हुई बारिश से एक बार फिर सरकार, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के दावों की पोल खुल गई. कॉलोनियों में बरसात के पानी की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई, तो वहीं घने बादलों के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. स्थानीय निवासियों ने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. अब देखना है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना देश की राजधानी में कब पूरा होता है या ये मुद्दा भी केवल एक चुनावी मुद्दा ही बन कर रह गया है.