Video: रेत कलाकार सुदर्शन ने दिवंगत एंड्रयू को श्रद्धांजलि दी - खेल समाचार
एक्सीडेंट में अपनी जाव गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स के प्रति संवेदनाओं का सिलसिला जारी है. पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने इस क्रिकेटर को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि प्रकट की है, लेकिन भारत के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस क्रिकेटर के प्रति अपने चिर-परिचित अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. श्रद्धांजलि के तहत इस कलाकार ने रेत के टीले पर सायमंड्स की अलग-अलग तस्वीरें बनाईं. इन्हें देखने के लिए वहां बड़ी तादाद में पर्यटन इर्द-गिर्द जमा हो गए और उन्होंने इसकी खासी तस्वीरें भी लीं. एंड्यू सायमंड्स की शनिवार देर रात क्वींसलैंड में तब मौत हो गई थी, जब उनकी कार पलट गई थी. सायमंड्स को मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने बचाने के पूरे प्रयास किए, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.