वायरल वीडियो: चलती कार, बजता म्यूजिक और उड़ते पटाखे
पटाखे फोड़ने के कई तरीके आपने देखे होंगे, लेकिन ऐसा नजारा शायद आपने पहली बार देखा होगा, सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के हाई-वे का है. जहां कार में सवार कुछ लोग कार की छत पर ढेर सारे पटाखे रखकर फोड़े जा रहे हैं.