स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, खुदको तैरने से नहीं रोक पाए नेताजी - खुदको तैरने से नहीं रोक पाए नेताजी
कर्नाटक के विजयपुर में स्विमिंग पूल (swimming pool ) का उद्घाटन करने पहुंचे नेताजी खुद को रोक नहीं पाए और उसमें छलांग लगा दी. तैराकी का खूब आनंद उठाया. दरअसल विजयपुर से बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल हमेशा राजनीति में व्यस्त रहते हैं. शुक्रवार को शहर में जब वह स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने पहुंचे तो तैराकी की. नेताओं को तैरते देख लोगों ने तालियां बजाईं. हालांकि कुछ लोग कानाफूसी करते भी नजर आए.