बेंगलुरु में स्कूल यूनिफॉर्म में सड़क पर भिड़ीं लड़कियां, खूब चले लात-घूंसे - Bengaluru girls fighting on street
बेंगलुरु के एक स्कूल के सामने लड़कियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल यूनिफॉर्म में लड़ाई करने का कारण पता नहीं चल सका है. वीडियो में दिख रहा है कि करीब 20 से ज्यादा स्टूडेंट के बीच मारपीट हो रही है (Bengaluru girls fighting on street). घटना अशोक नगर इलाके की है, लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. बताया जाता है कि दो प्रतिष्ठित स्कूलों की स्टूडेंटस के बीच मारपीट हुई.