बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड, बिरही-कौड़िया मार्ग बंद, भीषण जाम - बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूटी
चमोली के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर बिरही और कौड़िया के बीच चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर जा गिरा, जिससे हाईवे बाधित हो गया. घटना दोपहर 1:30 बजे की है. इसके बाद से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. राहगीर अपने वाहनों के अंदर बैठकर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. मौके पर प्रशासन मौजूद है और रास्ता खोलने का प्रयास कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, सड़क खुलने में अभी समय लग सकता है. वहीं, इससे पहले 28 अप्रैल को बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास लैंडस्लाइड हुआ था. इस लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी-भारी बोल्डर और पेड़ सड़क पर आ गिरे थे.