नासिक में ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही वैन में लगी आग, एक-एक कर हवा में उड़ने लगे सिलेंडर - ऑक्सीजन सिलेंडर
महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि मनमाड-मालेगांव राजमार्ग पर कणडगांव के समीप यह हादसा हुआ. वैन में आग लगने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लग गई, इससे एक-एक कर सिलेंडर विस्फोट होने के साथ हवा में उड़ने लगे. हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मनमाड पुलिस ने सड़क पर आवागमन को रोक दिया. वहीं दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. आग पर नियंत्रण किए जाने तक वैन और सिलेंडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.