झमाझम बारिश में अपने कर्तव्यों को पूरा करते नजर आए ये स्वास्थ्यकर्मी - महाराष्ट्र स्वास्थ्य कर्मी वीडियो
महाराष्ट्र में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच कोल्हापुर में भारी बारिश के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को अपना कर्तव्य निभाते देखा गया. कोल्हापुर में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश जारी है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी जिले के हर गांव में टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी निभाते नजर आए. अजरा तालुका से ये वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ स्वास्थ्यकर्मी और आशाकर्मियों को टीकाकरण के लिए घने जंगल और तेज पानी के बहाव से होते हुए टीकाकरण के लिए गांव जाते दिखाया गया है. इन स्वास्थ्य कर्मियों का नाम स्वास्थ्य सहायक पी. आर. नाइक, डी. एस. गोविलकर, आशाकर्मी रेखा पांडुरंग दोरुगड़े और लक्ष्मी कर्बा जाधव है.