ठाणे में ट्रांसजेंडर्स ने मनाया 'अखाड़ पानी' फेस्टिवल, देखिए वीडियो
महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रांसजेंडर 'अखाड़ पानी उत्सव' (akhad pani) मनाते हैं. इस फेस्टिवल में ट्रांसजेंडर इकट्ठे होकरअपने सिर पर रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ बर्तन लेकर देवी की पूजा करते हैं. वे जुलूस भी निकालते हैं. उल्हासनगर में अखाड़ा पानी उत्सव मनाया गया. इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन में 200 से ज्यादा ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया. आंध्र प्रदेश में ट्रांसजेंडरों का सबसे बड़ा समूह है. उस राज्य के ट्रांसजेंडर साल में एक बार 'ओनान' त्योहार मनाते हैं. इसी त्योहार को महाराष्ट्र में ट्रांसजेंडर्स 'अखाड़ पानी' के नाम से मनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि पूरे साल समाज के लोगों ने ट्रांसजेंडरों की जो मदद की उसका शुक्रिया अदा करने के लिए वह देवी की पूजा करते हैं.