जानें कहां दो किन्नरों ने धूमधाम से रचाई शादी, स्थानीय लोग भी हुए शामिल - किन्नर की शादी जालंधर
पंजाब के जालंधर में हाल ही में किन्नर की शादी हुई जो शहरभर में चर्चा का विषय बनी रही. बारात में किन्नर समुदाय के लोग शामिल हुए और जमकर नाचे. इसके साथ ही समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा भी निकाली जिसमें सभी के चेहरों पर खुशी देखते ही बनी. वहीं विवाह में अन्य स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. इसपर सोनिया और किरण ने कहा कि हम उन लोगों के आभारी हैं, जो हमारी खुशी में शरीक हुए, भगवान सबको ऐसे ही खुश रखें.