Monsoon Session 2022 : जानें क्यों, संसद में टीएमसी सांसद ने खाया कच्चा बैंगन
संसद के मानसून सत्र में महंगाई पर चर्चा को लेकर हंगामा होने के बाद सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर आखिरकार चर्चा हुई. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने महंगाई का विरोध कुछ इस तरह कीं. उन्होंने सदन में भाषण देते हुए अचानक कच्चा बैंगन खाकर केंद्र सरकार का विरोध करने लगीं. उनका कहना है कि देश में गैस सिलेंडर की कीमत में ऐसी वृद्धि हो गई है कि अब सब्जियों को पकाकर खाने के बदले कच्चा ही खा लिया जाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के कारण सब्जियों को पकाना मुश्किल हो गया है. हालांकि, उन्होंने बैंगन को दांत से काट कर दिखाया लेकिन खाया नहीं. उन्होंने कहा कि ये सब्जी मैं कच्चा खाने की बात कर रही हूं क्योंकि एलपीजी सिलेंडर का दाम चार बार बढ़ा है.
Last Updated : Aug 1, 2022, 6:35 PM IST