Bengal Safari : शावकों ने मां के साथ की मस्ती, देखिए वीडियो - बंगाल सफारी पार्क
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क (Bengal Safari Park) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बाघिन अपने शावकों (tiger cubs) के साथ है. शावक अपनी मां के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी शावक बाघिन के आसपास ही खेल रहे हैं. बाघिन जब लेट जाती है तो नन्हे शावक उसे उठाने की कोशिश करते हैं.