दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बीच सड़क पर थम्सअप की बोतलें उठाने की मची होड़, जानें मामला - locals rush to pickup thumsup bottles

By

Published : Apr 20, 2022, 3:58 PM IST

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मंगलवार रात टायर पंचर होने से थम्सअप लदी एक लॉरी पलट गई. लॉरी पलटने से कोल्डड्रिंक की बोतलें सड़क पर गिर गईं. इसके बाद थम्सअप की बोतलें उठाने को होड़ मच गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वाहन रोक कर थम्सप की बोतलें उठाईं. आसपास के लोग भी कोल्डड्रिंक की बोतलें उठाने को जमा हो गए. कुछ ही देर में लॉरी खाली हो गई. यह हादसा अब्दुल्लापुरमेट ज़ोन में आउटर रिंग रोड (ORR) पर हुआ, जिसमें लॉरी चालक व क्लीनर मामूली रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details