पीएम मोदी बोले- MSP थी, MSP है और MSP रहेगी, राकेश टिकैत जवाब- देश भरोसे से नहीं चलता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी, इसी के जवाब में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश भरोसे पर नहीं संविधान और कानून से चलता है.
Last Updated : Feb 8, 2021, 10:32 PM IST