चलती लॉरी से अलग हुआ टायर, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - तमिलनाडु समाचार
तमिलनाडु के कांचीपुरम में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की चलती लॉरी से अलग हुए टायर की चपेट में आने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल, एक चलती लॉरी से एक टायर अलग हो गया और तेज गति से आकर सड़क पर खड़े 45 वर्षीय मुरली को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायल मुरली को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना एक मई की बताई गई है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. मुरली ऑटो चालक थे. घटना के दिन वह किराने का सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे. स्थानीय दुकान से किराने का सामान खरीदने के बाद, जब वह घर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.