महिला भक्त ने बालाजी मंदिर में चढ़ाए ढाई करोड़ के गहने, देखें वीडियो
आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में एक महिला भक्त ने बड़ा दान किया है. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के लिए सोने का हार और यज्ञोपवीत चढ़ावे के रूप में दिए हैं. चेन्नई की रहने वाली सरोजा सूर्यनारायणन ने गुरुवार शाम 4.150 किलोग्राम वजन के आभूषण टीटीडी ईओ धर्मारेड्डी को सौंपे. इन गहनों की कीमत 2.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा दानदाताओं ने चेन्नई में टीटीडी को 3.50 करोड़ रुपये की जमीन दान करने का फैसला किया है. हालांकि टीटीडी ने भक्त को बताया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर जगह को लिया जाएगा.
TAGGED:
बालाजी मंदिर