नागराजू की कलाकारी, रेशमी साड़ी पर उकेरी रामायण - Jai Shriram designed
आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के हथकरघा कलाकार नागराजू (Nagraju) ने रेशमी कपड़े पर पूरी रामायण उकेर दी है. उन्होंने रेशमी कपड़े के किनारों पर दोनों तरफ भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाले चित्र बनाए हैं. 60 मीटर रेशम की साड़ी के बीच में तेलुगु के साथ-साथ कई भाषाओं में करीब 32200 बार 'जय श्रीराम' लिखा गया है. नागराजू ने बताया कि 16 किलो वजन वाले इस परिधान को बनाने में चार महीने का समय लगा. उन्होंने कहा कि श्री राम कोटि रेशमी कपड़ा (Shri Rama Koti silk cloth) अयोध्या राम मंदिर में भेंट किया जाएगा.