इस स्कूल में बच्चों को मिलती है काढ़ा पीने की सजा, जानें क्यों - छात्रों को अनोखी सजा
स्कूलों में बच्चों को सबक सिखाने के लिए तरह-तरह की सजाएं दी जाती हैं. कोई कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाता है, तो कोई डंडा दिखाकर. लेकिन गुजरात के सूरत में एक ऐसा स्कूल है, जो बच्चों को उनकी गलती की सजा अनोखे तरीके से देता. सजा भी ऐसी कि बच्चें सबक तो सिखेंगे ही, साथ ही उस सजा को याद कर दोबारा वह गलती करेंगे नहीं. इसके अलावा मासूम बच्चों को इस सजा से कोई नुकसान नहीं बल्कि स्वास्थ्य रूप से फायदा ही होता है. विद्याकुंज स्कूल में बच्चों को गलती करने पर उन्हें नीम का काढ़ा पिलाया जाता है. इस तरह ये बच्चों के सेहत के लिए भी अच्छा होता है और इससे बच्चे दोबारा यही गलती नहीं करते हैं. विद्याकुंज स्कूल के निदेशक महेश पटेल ने बताया कि बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्य शिक्षा होनी चाहिए. इसी के आधार पर स्कूल कोशिश करती है कि बच्चों को किसी गलती की सजा कुछ ऐसे दी जाए, जिससे वह दोबारा गलती नहीं करेंगे और सजा उनके सेहत के लिए भी अच्छा हो.