सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि - सुदर्शन पटनायक शिंजो आबे श्रद्धांजलि सैंड आर्ट पुरी
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार को हत्या की खबर के बाद पूरा विश्व स्तब्ध है. इसी क्रम में प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी तट पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए सैंड आर्ट बनाई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि शिंजो आबे के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत और जापान के संबंध प्रगाढ़ हुए. उन्होंने यह भी बताया कि हमने कई बार उनसे संबंधित सैंड आर्ट बनाई है. हम उनकी हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. उनका इस तरह से जाना हम सभी के लिए भारी क्षति है.