इग्नू से संबंद्ध श्यामलाल कॉलेज में छात्रों का हंगामा, जानिए वजह
नई दिल्ली: इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) से संबंद्ध कॉलेज में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. ताजा मामला श्यामलाल कॉलेज का है, जहां रविवार दोपहर एक बजे कॉलेज प्रशासन ने अचानक छात्रों से असाइनमेंट लेने से मना कर दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर में हंगामा होता रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इग्नू की ओर से नोटिफिकेशन आया है असाइनमेंट न लेने का, जबकि पिछले हफ्ते ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसमें असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई थी. इसकी जानकारी जब असाइनमेंट ले रहे कर्मचारियों को दी गई, तो छात्रों से गलत तरह से बात करने लगे. वहीं छात्रों का कहना है कि अगर इग्नू कोई भी नोटिफिकेशन जारी करता तो इसकी जानकारी उन्हें पहले हो जाती, तो वह यहां नहीं आते.