निर्भया कांड के 7 साल बाद भी नहीं बदले हालात ! - nirbhaya convicts
निर्भया कांड को 7 साल हो चुके हैं. आज भी उसके दोषी सरकारी मेहमान बने बैठे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें फांसी की सज़ा हो सकती है. अगर बात महिला अपराध की करें तो 2012 से लेकर 2019 तक हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. कहा जा सकता है कि 7 साल बाद भी हालात वैसे ही बने हुए हैं.