दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ACP ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - लुधियाना एसीपी पिटाई वीडियो

By

Published : Sep 24, 2022, 4:51 PM IST

पंजाब के लुधियाना में पुलिस अधिकारी द्वारा एक दुकानदार की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. मामला जिले के सलेम टाबरी इलाका बताया गया है. यहां एसीपी मनिंदर बेदी का एक दुकान मालिक की पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि बात करते करते एसीपी अचानक भड़क जाते हैं और डंडे से दुकानदार को पीटना शुरू कर देते हैं. इसके बाद वे शटर खींचते हैं और थप्पड़ मारने लगते हैं. दुकानदार की पिटाई के बाद पुलिस अधिकारियों ने दुकान मालिक को पुलिस की जीप में बिठा लिया, जिसके बाद लोग जमा हो गए और दुकान मालिक को जीप से नीचे उतार लिया. कहा जा रहा है कि पुलिस के डर से दुकानदार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना को लेकर डीसीपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि हमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन हम वीडियो की जांच कर रहे हैं. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details