पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे की गुंडागर्दी? शराब के नशे में इंदौर के कारोबारी को रौंदने की कोशिश - mantri ke bete ne vyapari par gadi chadhai
सीहोर। भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास इंदौर के कारोबारी की कार को टक्कर मारने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसमें पूर्व मंत्री और शाजापुर से कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे का नाम लिया जा रहा है. पुलिस ने कार नंबर के आधार पर गाड़ी चालक पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने अभी तक किसी नाम का खुलासा नहीं किया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला 21 मई 2022 का बताया जा रहा है. इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी दिनेश आहूजा का कहना है कि वे अपने दोस्तों के साथ भोपाल से इंदौर की ओर अपनी कार (MP-09-CN-9302) लेकर जा रहे थे. आष्टा के पास उनकी गाड़ी को पीछे से एक कार (MP-04-EB-9258) ने टक्कर मार दी. उन्होंने जब इसका विरोध करते हुए सही से गाड़ी चलाने को कहा तो कार में बैठे शख्स ने हम पर हमला कर दिया. वीडियो में सुनाई दे रहा है जब कारोबारी ने पुलिस में जाने की बात कही तो उसने कारोबारी के गाड़ी को टक्कर मारते हुए घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया और फिर कार से उतरकर उनका पीछा करते हुए चाकू लेकर दौड़ने लगा. (Hukum Singh Karada son video viral) (Minister Son Gundagardi)