चलती बस में एक्सलरेटर के पास बैठा था किंग कोबरा, देखें वीडियो - एक्सलरेटर के पास बैठा था किंग कोबरा
कर्नाटक की बसों को लेकर बुधवार का दिन चर्चा में रहा. दक्षिण कन्नड़ में जहां केएसआरटीसी बस संचालक का एक यात्री की छाती पर लात मारने का वीडियो सामने आया वहीं, चिकमंगलुरु में एक बस में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. कोबरा सांप चलती केएसआरटीसी बस के एक्सलरेटर के नीचे बैठा था. बस चालक की उस पर नजर पड़ी तो उसके होश हुड़ गए, उसने तुरंत बस रोकी. गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई. न ही किसी को कोबरा ने नुकसान पहुंचाया. यह घटना कोप्पा तालुक के जयापुरा गांव के पास हुई.