चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान - rpf saves passengger life mumbai
महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सूझबूझ से एक यात्री की जान बच गई. यहां सौराष्ट्र एक्सप्रेस में चढ़ते हुए एक यात्री का संतुलन अचानक बिगड़ गया जिससे वह चलती ट्रेन के बीच गिर गया. इसे देखकर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ही यात्री को खींचा और प्लेटफॉर्म पर ले आए जिससे उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस यात्री कि जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान को लोगों एवं अधिकारियों से सराहना प्राप्त हुई. यात्री का नाम हरेंद्र सिंह बताया जा रहा है.