ओडिशा: आरपीएफ जवान की तत्परता से बची महिला यात्री की जान - आरपीएफ जवान महिला की जान बचाई ओडिशा
ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने सतर्कता दिखाते हुए एक महिला यात्री की जान बचा ली. घटना मंगलवार को तब घटी, जब एक महिला का पलासा से कटक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी. इस दौरान आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत प्लेटफॉर्म पर खींचा और महिला की जान बचाई. यह सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. अगर जरा भी देर हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आरपीएफ जवान का नाम एस मुंडा बाताया जा रहा है. वहीं इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है.