बारिश से सड़क पर जमा कीचड़, कई बाइक चालक हादसे का शिकार - first rains in Vadodara
मॉनसून की दस्तक के बाद से गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, बारिश के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं. वडोदरा शहर में बुधवार को बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया. जिसके चलते सड़कों पर फिसलन के कारण कई दोपहिया वाहन चालक गिर पड़े. कुछ महिलाएं भी हादसे का शिकार हुई हैं. हादसों में कुछ लोग घायल हुए हैं. सड़कों पर फिसलन के कारण पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है.