कर्नाटक के घर में दिखा दुर्लभ सफेद अजगर, किया गया रेस्क्यू - सफेद अजगर
कर्नाटक के कुमता तालुक में एक घर में अजगर देखा गया जिससे घरवाले सहम गए, लेकिन यह अजगर कोई आम अजगर नहीं बल्कि दुर्लभ सफेद अजगर (Rare White Python Spotted in kumta) था. पहले तो लोग इसे पहचान नहीं पाए, लेकिन बाद में सांपों की जानकारी रखने वाले पवन नायक को लोगों ने बुलाया जिसने लोगों को इस सांप के बारे में जानकारी दी. पवन ने बताया कि सांप की यह कोई अलग प्रजाति नहीं है बल्कि इस तरह के सांपों में मेलानिन ग्रंथी की नहीं होती है. इसके कारण इनका रंग सफेद होता है. इस अजगर को घर से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.