दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

अहमदाबाद के पर्यटन मेले में रामोजी फिल्म सिटी की धूम, स्टॉल ने खींचा सभी का ध्यान - यात्रा एवं पर्यटन मेले

By

Published : Sep 7, 2022, 9:07 AM IST

भारत में कोरोना महामारी के बाद अहमदाबाद में सबसे बड़ा ट्रैवल ट्रेड शो आयोजित किया गया है. यह ट्रैवल मेला 6 सितंबर से 8 सितंबर, 2022 तक तक चलेगा. तीन दिवसीय इस मेले में प्रत्येक राज्य अपने यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकरी देते रहे हैं. इस मेले में हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी का भी एक स्टॉल लगा है जिसमें यहां के मुख्य आकर्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही फिल्म सिटी में शूट होने वाली फिल्मों और शूटिंग के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है. मंगलवार को इस मेले में तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री डॉ. एम. मैथिवेंथन मौजूद थे. हैदराबाद में स्थित पर्यटन स्थलों में रामोजी फिल्म सिटी प्रमुख है. जहां पर्यटकों को कई बातें आकर्षित करती हैं. इस फिल्म सिटी में हर साल करीब 2 लाख पर्यटक आते हैं. यहां हर साल 100 से ज्यादा शादियां होती हैं. इस फिल्म सिटी में हर साल 400 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है. ऐसा कहा जाता है कि, अगर आप हैदराबाद गए और रामोजी की फिल्म सीटी नहीं देखी, तो आपने कुछ नहीं देखा. अहमदाबाद के यात्रा एवं पर्यटन मेले में देश-विदेश से 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में गुजरात की जीडीपी में पर्यटन का योगदान करीब 10.2 फीसदी रहा, जो कि 2015 में सिर्फ 5 फीसदी था. रामोजी फिल्म सिटी के महाप्रबंधक तुषार ने ईटीवी भारत को बताया कि, कोविड के दो साल बाद गुजरात में यह पहला आयोजन है. यह सबसे बड़ा बीटूबी इवेंट है. रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. 2000 एकड़ में फैले इस फिल्म सिटी में 550 कमरों वाले पांच होटल हैं. हमारे पास डे टूरिज्म, थीम पार्क, मनोरंजन पार्क हैं, देश भर से लोग आते और आनंद लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details