राजकोट: कुएं में गिरे व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया - कुएं में गिरा व्यक्ति बचाया गया राजकोट
गुजरात के राजकोट जिले में एक युवक के कुएं में गिरने की घटना सामने आई है. घटना यहां के रेलनगर क्षेत्र में घटी. बताया गया कि यहां से गुजर रहे एक रेल कर्मचारी ने कुएं में युवक को डूबते हुए देखा जिसके बाद उसने रस्सी लटका कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिन्होंने युवक को कुएं से बाहर निकाला. जब युवक से घटना के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि कुएं के पास से गुजरने के दौरान उसे चक्कर आ गया जिससे वह कुएं में गिर गया. वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है. घटना का स्पष्ट कारण जानने के लिए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.