राजस्थान के हनुमानगढ़ में दो भाइयों को ओवरस्पीड कार ने उड़ाया, देखें Video - Car hit brother
हनुमानगढ़ जिले के जसाना गांव में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो बच्चों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार कार बच्चों को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है. दुर्घटना में घायल दोनों बच्चे रोबिन और सुरेंद्र सगे भाई हैं और फेफाना निवासी हैं. रोबिन की हालात गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं सुरेंद्र का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. फेफाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.