ओडिशा: वॉटर प्रोजेक्ट की करोड़ों की पीवीसी पाइप जलकर खाक - करोड़ों की पीवीसी पाइप जलकर खाक ओडिशा
ओडिशा के सुबर्णपुर जिले में मेगा वॉटर प्रोजेक्ट के लिए रखी करोड़ों रुपये की पीवीसी पाइप में आग लग गई. घटना सुबर्णपुर जिले के लंगलकाटा गांव के पास घटी. बताया गया कि यहां यार्ड में रखे पीवीसी पाइप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. वहीं भीषण आग से चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. साथ ही साथ, स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि खेत में घास जलाने के कारण पाइप में आग लगी.