पंजाब: परिवहन मंत्री का 'कारनामा', गाड़ी की छत पर बैठ कर स्टंट की बनाई वीडियो - पंजाब परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर वीडियो
पंजाब सरकार में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर अपने 'कारनामे' से अचानक चर्चा में आ गए हैं. दरअसल उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपनी गाड़ी की छत पर बैठकर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ सुरक्षा में तैनात जवान भी दिखाई दे रहे हैं. इस स्टंट करते हुए मंत्री जी की वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना है कि वीडियो के दौरान बाहर लटके नजर आते सुरक्षाकर्मी की जान जोखिम में क्यों डाली गई. एक राज्य के मंत्री के तौर पर उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती. वहीं मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह बहुत पुरानी वीडियो है और तब की है जब उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसमें कुछ भी गलत है तो वे लोगों से माफी मांगेंगे.