रेलवे लाइन पार कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान, देखें वीडियो - CCTV Video
महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई. दरअसल ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक यात्री रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रेन आ गई. वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी ने उसे प्लेटफॉर्म पर खींच कर उसकी जान बचा ली. वाकया प्लेटफॉर्म नंबर चार का है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे ट्रैक को पार न करें. यात्रियों को रेलवे पुलिस ने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का उपयोग करने की सलाह दी है.