#TokyoParalympics: पीएम से फोन पर रजत पदक विजेता सुहास बोले- 'जीवन में कभी नहीं सोचा था, इस मुकाम को हासिल करूंगा' - Noida DM Suhas LY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम और भारतीय खिलाड़ी सुहास एल.यथिराज के रजत पदक जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने फोन पर बात करने के दौरान सुहास एल.यथिराज से कहा कि आपका अभिनंदन, आपने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के अधिकारियों के संबंध में भी जानकारी ली. प्रधानमंत्री से बात करते हुए सुहास ने कहा कि हम जीवन में कभी नहीं सोचते थे कि कभी डीएम बनूंगा या पैरालंपिक में जाऊंगा. आज मैं आपसे बात कर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस दौरान सुहास ने जकार्ता की अपनी पुरानी यादों को भी पीएम मोदी के साथ साझा किया.