विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मनाया गया 'ट्रेन' का जन्मदिन - ट्रेन का मनाया गया जन्मदिन विजयवाड़ा स्टेशन
विजयवाड़ा से चेन्नई तक चलने वाली पिनाकिनी एक्सप्रेस के संचालन के 30 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस ट्रेन का संचालन 1 जुलाई 1992 में शुरू हुए था और तब से लगातार यह ट्रेन दौड़ रही है. ट्रेन के संचालन के 30 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन पर केक काटकर ट्रेन का जन्मदिन मनाया गया. इसके साथ ही ट्रेन में डब्लूएम-4 ट्रेन इंजन भी जोड़ा गया. इस अवसर पर डीआरएम शिवेंद्रमोहन ने अधिकारियों सहित कोचिंग एवं मैकेनिकल डिपार्टमेंटल के कर्मचारियों को इसके प्रबंधन के लिए बधाई दी. वहीं यात्रियों ने भी ट्रेन के साथ सेल्फी ली.