Pench Tiger Reserve: पेंच में आए 4 नन्हे मेहमान, दर्शकों ने शावकों के साथ देखा बाघिन का रैंपवॉक - पेंच टाइगर रिजर्व में चार शावकों का आगमन
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है. रिजर्व के कर्माझिरी कोर क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान चार नन्हे शावकों के साथ बाघिन पर्यटकों को मंगलवार सुबह दिखाई दी. पीटीआर के उप निदेशक रजनीश सिंह ने बताया कि पर्यटकों ने सुबह बाघिन को शावकों के साथ सड़क पार करते देखा. उन्होंने कहा कि बाघिन की अभी पहचान नहीं हो पाई है, शावकों की उम्र करीब डेढ़ महीने है. कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन से बाघिन का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. पीटीआर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है. (Pench Tiger Reserve) (arrival of four cubs in Pench National Park)