गुजरात: पावागढ़ महाकाली मंदिर में दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु - 2 lakh devotees gathered Pavagadh Mahakali temple panchmahal
गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित पावागढ़ महाकाली मंदिर को पुनर्विकास योजना के तहत स्थापित किए जाने और बीते 18 जून को वहां पीएम मोदी के जाने के बाद से मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में रविवार को मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. बताया गया कि मंदिर में आए दर्शानार्थियों की संख्या दो लाख से भी अधिक थी. इस मौके पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.